ईदुलजुहा का त्यौहार को देखते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

( 19390 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Aug, 18 06:08

ईदुलजुहा का त्यौहार को देखते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त चित्तौडगढ । जिला मजिस्ट्रेट इन्द्रजीत सिंह ने आदेश जारी कर २२ व २३ अगस्त (चांद से) को ईदुलजुहा का पर्व/त्यौहार पूरे जिले में मनाया जावेगा। इन पर्व/त्यौहारों के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले के सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट्स को उनके कार्य क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं संबंधित तहसीलदार को सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट्स एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि वे स्वयं मुख्यालय पर उपस्थित रहे एवं बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडे। क्षेत्र में पदस्थापित भू.अ.नि., पटवारी, ग्रामसेवक को मुख्यालय पर उपस्थित रहने हेतु पाबन्द करें। ऐसे संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी/चौकसी रखी जावे। अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश जारी करें, ताकि कानून एवं शांति व्यवस्था बनाई रखी जा सके। किसी भी प्रकार की सम्भावित अप्रिय घटना को तत्काल नियंत्रित करने हेतु समुचित कार्यवाही एवं सार्थक प्रयास करते हुए सूचना पुलिस कन्ट्रोलरूम एवं अति. कलक्टर एवं अति. जिला मजिस्ट्रेट, चित्तौडगढ को दी जावे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.