पतंजलि योगपीठ हरिद्वार ने किया उदयपुर की जिला योग प्रचारिका का सम्मान

( 17407 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Aug, 18 06:08

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार ने किया उदयपुर की जिला योग प्रचारिका का सम्मान पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में चल रहे 25 दिवसीय सहायक योग ट्रेनिंग शिविर के समापन समारोह में उदयपुर जिले में उत्कृष्ट और निरंतर योग शिविर आयोजित करने के लिए पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के स्वामी रामदेव जी द्वारा नियुक्त जिला योग प्रचारिका अनीता पालीवाल को प्रशस्ति पत्र, पतंजलि की राज्य कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती तारा चौहान एवं जिले के महापौर चंद्रसिंह कोठारी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी सदस्या तारा चौहान ने बताया कि पूरे राजस्थान में बहन अनीता का कार्य सर्वश्रेष्ठ है और इसीलिए पतंजलि योगपीठ हरिद्वार ने यह प्रशस्ति पत्र भेज कर उनका मान बढ़ाया है, जिले के जिला अध्यक्ष श्री मुकेश पाठक ने बताया कि पूरे भारत में 700 से अधिक योग प्रचारक योग सेवा का कार्य कर रहे हैं, जिसमें से जिले की अनीता पालीवाल का कार्य श्रेष्ठ होकर अनुकरणीय है और पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार की ग्रेडिंग लिस्ट में उत्कृष्ट कार्य करने वाले योग प्रचारको में अनिता पालीवाल का नाम दूसरे स्थान पर है, यह हमारे लिए गौरव की बात है ।
डोरे नगर, हिरण मगरी सेक्टर 3 के गजेंद्र सामुदायिक भवन में महापौर चंद्रसिंह कोठारी ने योग प्रचारिका की योग सेवा की सराहना करते हुए कहा कि यह शहर में विगत 4 वर्षों से निस्वार्थ भाव से नि:शुल्क योग शिविर आयोजित कर योग के प्रति जागरूकता का कार्य कर रही है शहर के सभी सामुदायिक भवन और सार्वजनिक स्थान योग शिविर के लिए उपलब्ध कराए गए हैं , जिससे उदयपुर के नागरिक आसानी से योग कर सके और उदयपुर को स्वस्थ और स्मार्ट शहर बनाने में अपना सहयोग दे सकें ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कार्यवाह श्री पुष्कर जी लोहार ने भी अपने विचार रखे और योग सेवा को परमार्थ का कार्य बताया। शहर के भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र पालीवाल ने जिला योग प्रचारिका के निरंतर योग सेवा के विषय में अवगत कराते हुए कहा कि यह न सिर्फ शहर के विभिन्न वार्डों में बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में भी निशुल्क योग शिविर लगाकर लोगों को आरोग्य बना रही है
इस अवसर पर वैद्य शोभालाल औदिच्यं, पतंजलि राज्य कार्यकारिणी सदस्य मांगीलाल जी जिलिया,पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष मुकेश पाठ,, युवा भारत जिला प्रभारी मोहन सिंह शक्तावत, महिला प्रभारी मंजुलाजी, भारत स्वाभिमान न्यास ग्रामीण के जिला प्रभारी नेत्रपाल सिंह चौहान, गुलाब सिंह राव, हीरालाल जी सुथार एवं नरेश चंद्र पालीवाल, डॉ प्रीति सुमेरिय,, उमेश श्रीमाली, गिरिराज पालीवाल सहित 20 योग शिक्षकों ने योग शिविर में सेवाएं दी एवं बड़ी संख्या में आम जनता ने भाग लिया।




साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.