हर्ष नगर में श्री राम कथा का समापन

( 8373 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Aug, 18 05:08

हर्ष नगर में श्री राम कथा का समापन उदयपुर| हर्ष नगर स्थित हर्ष नगर भक्त मंडल, नवयुक मंडल एवं महिला शक्ति द्वारा दिनांक 11 से 19 अगस्त 2018 तक भव्य श्री राम कथा का आयोजन हर्षेश्वर महादेव मंदिर, हर्ष नगर, रामपुरा रोड उदयपुर में हुआ, जिसका समापन 19 अगस्त, रविवार को हुआ।
कथा परम पूज्य श्री वेंकटेश भाई (वृंदावन वाले) के श्रीमुख से व्यासपीठ से की जा रही है।समिति अध्यक्ष राजाराम शर्मा एवं सचिव राकेश आमेटा ने बताया कि यह कथा प्रतिदिन 11 से 19 अगस्त सांय 6:30 से 10:15 रात्रि तक आयोजित हुई, जिसमे श्रधालुओ ने भरपूर आनंद व भक्तिभाव के साथ भाव विभोर होकर कथा का आनंद लिया।
कथा का भगवान श्रीराम ने नवधा भक्ति का ज्ञान देकर शबरी का जीवन धन्य किया - वेंकटेश भाई वृंदावन
श्रावण मास के उपलक्ष्य में पूज्य श्री वेंकटेश भाई महाराज (वृंदावन) ने व्यासपीठ से श्री राम कथा संगीत का सृजन किया।
समापन के अवसर पर व्यासपीठ पर पूज्य वेंकटेश भाई जी महाराज (वृंदावन) ने सुग्रीव मित्रता, हनुमान चरित्र, सुंदरकांड की महत्ता , सीता की खोज, लंका विजय , राम के राजतिलक का व्याख्यान किया। इस उपलक्ष में नवयुवकों की ओर से रोजाना रामायण के पात्रों की सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई।
समापन के अवसर पर हर्ष नगर भक्त मंडल द्वारा लगभग 1000 श्रद्धालुओं की महाप्रसादी का आयोजन रखा गया और सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में 501 दीपक की महा आरती का आयोजन हुआ।
इस उपलक्ष में पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत व आमेटा समाज के प्रतिनिधि एवं हर्ष नगर विकास समिति के सदस्यों ने महाराज जी से आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर युवा चित्रकार रजत राजाराम शर्मा ने अपने हाथों से महाराज श्री वेंकटेश भाई का रेखा चित्र बनाकर महाराज को भेंट स्वरूप प्रदान किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.