गौरव यात्रा‘ बेमानी !

( 4444 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Aug, 18 13:08

जैसलमेर जिले के विकास के प्रति सरकार उदासीन - तंवर

गौरव यात्रा‘ बेमानी ! जैसलमेर । कांग्रेस के युवा नेता, यूआईटी के पूर्व चैयरमेन व पीसीसी सचिव उम्मेदसिंह तंवर ने रविवार को सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि जैसलमेर जिले के विकास के प्रति सरकार की उदासीनता रही है । राज्य की मुख्यमंत्री व सरकार ने जैसलमेर पर अपनी नजरें इनायत नहीं की । तंवर ने कहा कि, वर्तमान सरकार ने जैसलमेर शहर व जिले की सुध नहीं ली । सीएम वसुंधरा राजे की एक झलक पाने को जिले के जनता तरसती रही है लेकिन उनका इस जिले के प्रति सौतेला व्यवहार कभी भी जैसलमेर को न्यायसंगत अधिकार नहीं दे पाया । अब जब चुनाव आने वाले है तो सीएम ‘गौरव यात्रा‘ के बहाने जनता के दर पर दस्तक देने 24 को आ रही है तो जनता भी उनसे सवाल जवाब करने को तैयार रह सकती है । यात्रा के दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ सकता है ।



भाजपा की ‘गौरव यात्रा‘ से पूर्व इस प्रेस वार्ता के जरिए तंवर ने जिले के बेहद खराब हालातों को प्रकाष में लाने की कोशिश की है । उन्होंने बताया कि इन खराब हालात के लिए सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधि ही जिम्मेदार है जिन्होंने जिले की समस्याओं एवं विकास के प्रति उदासीनता उदासीनता बरती । तंवर ने इस प्रेस कांफ्रेस के मार्फत जिले की बिगड़ी पेयजल व्यवस्था, सीवरेज से उघड़े शहर के बदहाल, नहरों में पानी की कमी से किसानों की मश्किलें, पत्थर व पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा नहीं देना, सेना भर्ती में युवाओं को विशेष रियायतों का नहीं मिलना, जिले के लिए कोई बड़ी योजनाएं नहीं होना, रोजगार के लिए कोई कार्य नहीं होना, सीमेन्ट उद्योगों का न लगना, सुनवाई नहीं होना आदि समस्याओं के मुद्दे उठाते हुए गौरव यात्रा से पूर्व सीएम का ध्यानाकर्षण कराने की कोशिश की है। तंवर ने कहा कि, उक्त विषयों पर भाजपा सरकार में जिले के लिए कुछ भी गौरव करने लायक कार्य नहीं हुआ इसलिए उनका मानना है कि सीएम राजे की यह ‘गौरव यात्रा‘ बेमानी हो सकती है ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.