शपथ ग्रहण के दौरान उर्दू के शब्दों में अटके इमरान खान

( 11843 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Aug, 18 07:08

शपथ ग्रहण के दौरान उर्दू के शब्दों में अटके इमरान खान इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में आज शपथ लेते हुए इमरान खान उर्दू के कई शब्दों के उच्चारण में अटके जबकि कई शब्द उन्होंने गलत पढ़े। पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन ऐवान-ए-सद्र में राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के 65 वर्षीय प्रमुख खान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। पारंपरिक शेरवानी पहने खान शपथ ग्रहण के दौरान कुछ नर्वस से नजर आये और उर्दू शब्दों के उच्चारण में कई बार अटके।

जब राष्ट्रपति हुसैन ने जब ‘रोज-ए-कयामत’ (फैसले का दिन) कहा तो खान ने इसे ठीक से सुना नहीं और इसका गलत उच्चारण ‘रोज-ए-कियादत’ (नेतृत्व का दिन) किया। इसने पूरे वाक्य का अर्थ बदल दिया। राष्ट्रपति ने जब शब्द दुहराया तो, खान को अपनी गलती का एहसास हुआ और मुस्कुराते हुए उन्होंने ‘सॉरी’ कहा और शपथ ग्रहण जारी रखा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.