दिव्यदेव सहित 8 तैराकों ने बनाये नए कीर्तिमान

( 12026 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Aug, 18 06:08

दिव्यदेव सहित 8 तैराकों ने बनाये नए कीर्तिमान उदयपुर। शहर के बीएन तरणताल के पानी मे पिछले 2 दिन से हलचल का दौर लगातार जारी है, यह हलचल उन तैराकों के जोश से है जो उदयपुर सहित विभिन्न जिलों से यहां स्टेट सीनियर तैराकी में नए कीर्तिमान बनाने और केरल में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की तैराकी प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे है।

राजस्थान राज्य तैराकी संघ के सचिव चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि उदयपुर जिला तैराकी संघ की मेजबानी में हो रही इस 3 दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन 8 नए कीर्तिमान बने। जिसमे उदयपुर के दिव्य देव सिंह ने 100 मीटर फ्री स्टाइल,जयपुर के अक्षित चौधरी ने 400 मीटर फ्री स्टाइल, जयपुर के तनिश कसवान ने 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, भीलवाड़ा की फिरदौस कायमखानी ने 50 मीटर बटरफ्लाई ओर 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले, 4 गुणा 100 मीटर महिला व पुरुष एवं 4 गुणा 50 मीटर मिक्स रिले में जयपुर टीम - ए ने नए कीर्तिमान स्थापित किये।
साईं प्रशिक्षक दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि दूसरे के विजेताओं को जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, राजसमन्द हॉकी प्रशिक्षक धर्मदेव सिंह, डॉ. श्रृद्धा गट्टानी, न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योति शर्मा, आलोक संस्थान के डॉ. प्रदीप कुमावत, बीएन फिजिकल कॉलेज डीन भूपेंद्र सिंह, प्रदीप आमेटा ने मैडल पहनाकर पुरस्कृत किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.