संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

( 2350 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Aug, 18 06:08

संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चित्तौडगढ । विधानसभा आम चुनाव २०१८ को ध्यान में रखते हुए निर्वावन आयोग द्वारा संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम द्वितीय अर्हता दिनांक ०१.०१.२०१८ दिनांक ३१.०७.२०१८ को प्रारम्भ करते हुए दिनांक १९.०८.२०१८ को अभियान की विशेष तिथि निर्धारित की गई है। उक्त दिनांक को बूथलेवल अधिकारी अपने अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर दावें एवं आपत्तियां प्राप्त करेगें।
अतः ऐसे मतदाता जिनकी आयु ०१.०१.२०१८ को १८ वर्ष पूर्ण हो चुकी है अथवा १८ वर्ष से अधिक हो गई है, वे अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर बूथलेवल अधिकारी के पास जाकर प्रपत्र ६ में आवेदन करें। मृत, स्थानान्तरित एवं दोहरी प्रविष्टी वाले मतदाता का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित है तो उनके लिए प्रपत्र ७ में आवेदन कर उस मतदाता का नाम विलोपित करवा सकते है। किसी मतदाता के नाम, पिता का नाम, आयु, लिंग, पते में त्रुटी हो तो वे प्रपत्र ८ में आवेदन कर अपने नाम में संशोधन करवा सकते है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.