हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पशुचिकित्सा शिविरों में २७१ पशुपालक लाभान्वित

( 3824 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Aug, 18 05:08

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पशुचिकित्सा शिविरों में २७१ पशुपालक लाभान्वित हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस द्वारा बी.आई.एस.एल.डी के सहयोग से ’समाधान‘ परियोजना के अन्तर्गत जावर के आसपास के १४ गांवों में पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें कुल २७१ पशुपालको के ४०३६ पशु लाभान्वित हुऐ। पशु चिकित्सा शिविर के अन्तर्गत पशओं को डिवर्मिग,वेक्सिन, ए.आई. तथा बारिश से होने वाले रोगों के बचाव हेतु पशओं का टिकाकरण व दवाई हिन्दुस्तान जिंक द्वारा निःशुल्क उपलब्ध किया गया। शिविरों में पशु विभाग टिडी से पशु चिकित्सक अधिकारी डाँ ज्योति मीणा, पशु सहायक रतनलाल, जावर से पशु सहायक गोविन्द ने सहयोग प्रदान किया। शिविरों का आयोजन उदिया खेंडा, बोरीकुआ, गोज्या, धावडीं तलाई, पाडलिया, जावर हाथिया, होडा टीडी, कगरा, पडुणा रवा रेला, दो नदी,कृष्णपुरा, दरीया फला, कानपुर ओडा नेवातलाई, अमरपुरा में आयोजित किये गये। शिविरों में बी.आई.एस.एल.डी. के केन्द्र प्रभारी मांगाीलाल खराडी स्टॉफ तथा हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड से सी.एस.आर कॉर्डिनेटर प्रेम मीणा,मोहन मीणा और अन्नपुर्णा कंवर भी उपस्थित रहें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.