जीजजीगुरू कोई तत्व नहीं अपितु भाव हैःनन्दावनककगु

( 6929 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Aug, 18 09:08

जीजजीगुरू कोई तत्व नहीं अपितु भाव हैःनन्दावनककगु बाडमेर। जीवन में माता पिता और गुरू वे दीपक है जो आफ अंधकार युक्त जीवन में उजाला भर आपको आगे बढने के लिए प्रेरित करते है। गुरू कोई तत्व नहीं अपितु भाव है, समर्पण है और आफ व्यक्तित्व का परिचय है इसलिए आप मनोभाव से इनका सदा सम्मान करें। इनके आशीर्वाद से ही आपकी आयु, विद्या, यश और कीर्ति में भी वद्धि होती है।
यह उद््गार शनिवार को हाथीतला राउमावि में गुरू वंदन छात्र अभिनंदन के दौरान मुख्य अतिथि वेदांता लेंड टीम मैनेजर बीनयकुमार नन्दा ने व्यक्त किए। संस्कार प्रकल्प के तहत मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के प्रायोजक धनराज व्यास, शाखा अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर पर सॉफट बॉल में जिले का प्रतिनिधित्व कर द्वितीय स्थान प्राप्त बालिकाओं को तिलक लगाकर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर जीवन के उतरोतर विकास के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। प्रकल्प प्रमुख बाबूलाल शर्मा ने संस्कारी बालक के गुण दोष पर बोलते हुए कहा कि संयुक्त परिवार से बच्चों में संस्कार का वातावरण बनता है। माता-पिता एवं शिक्षक अपना सब कुछ आपकी उन्नति के लिए समर्पित रहते है। ये वंदनीय है। आप सदैव उनका सम्मान करें। विद्यालय का सॉफटबॉल टीम में राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली बालिका कुमारी नोजी ने कहा कि निःसंदेह हम युवा संस्कारों से भटक रहे है। आज संस्कारों में आई कमी की पूर्ति के लिए परिषद का यह प्रेरणादायक कार्यक्रम हमारा मार्गदर्शन करेगा। विद्यालय के ही श्रेष्ठ छात्र निशार खां ने आज के इस कार्यक्रम में बताए गए मार्ग पर चलने की शपथ लेते हुए विश्वास दिलाया कि हमारे विद्यालय का प्रत्येक छात्र आफ बताए मार्ग पर चलेगा। विद्यालय के वंदनीय शिक्षक नाकेश जोशी ने बताया कि ६०० छात्रों की इस ग्रामीण विद्यालय में पर्याप्त बैठने की व्यवस्था नहीं, संसाधनों का अभाव है, फिर भी बालकों को संस्कारित करने की दृष्टि से यह पहला कार्यक्रम इस विद्यालय के लिए चिरस्मरणीय रहेगा। हम सभी शिक्षक यह आपसे प्रेरणा लेकर हमारे बालकों के नैतिक शिक्षा पर बल देंगे। विद्यालय में प्रधानाचार्य शिवलाल जेलिया ने संस्कारों में संयुक्त परिवार की भागीदारी की उपादेयता पर परिषद के कार्यक्रम पर आभार व्यक्त किया और उनके विद्यालय की सॉफट बॉल की टीम द्वारा जो राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय जिले का प्रतिनिधित्व कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, उनका पहली बार किसी संस्था द्वारा सम्मानित करने का आभार व्यक्त किया, साथ ही अनुरोध किया कि इस विद्यालय के खिलाडयों को सॉफटबाल किट की उपलब्धता करवाई जावे। शाखा अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता द्वारा नैतिक शिक्षा के शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम आयोजन करवाने में विद्यालय परिवार सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के संचालन करते हुए शाखा सचिव किशोर कुमार शर्मा ने स्वास्थ्य, पर्यावरण की जानकारी उपलब्ध करवाई। कार्यक्रम के आरंभ में पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा परिषद की स्थापना इसके इतिहास एवं प्रकल्पों की जानकारी दी। सम्पतराज पूनिया ने बताया कि यातायात नियमों के पोस्टर के साथ बालकों को जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान अनेक अभिभावक तथा ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.