शिव महापुराण कथा २५ से शुरू

( 9140 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Aug, 18 06:08

शिव महापुराण कथा २५ से शुरू
बाडमेर। भगवान भोलेनाथ के जीवन पर आधारित शिव महापुराण के उपदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए सात दिवसीय शिव महापुराण कथा २५ अगस्त से शास्त्री नगर स्थित स्वर्णकार समाज छात्रावास में वात्सल्य सेवा केन्द्र की साध्वी सत्यसिद्धा के मुखारविन्द से प्रारंभ होगी।
वात्सल्य सेवा केन्द्र के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि शिव महापुराण कथा २५ से ३१ अगस्त तक दोपहर ३ बजे से शाम ५ बजे तक आयोजन होगा। कथा परम पूज्य साध्वी ऋतम्भराजी की परम शिष्या साध्वी सत्यसिद्धा द्वारा भगवान शिव के जीवन पर आधारित उपदेशों को भजन-कीर्तन व कथा के द्वारा अपने मुखारविन्द से श्रद्धालुओं को सुनाया जाएगा। इस दौरान कई कलाकार श्री शिव-पार्वती, गणेश का रूप धरकर प्रस्तुति देंगे। इस दौरान श्री शिव-पार्वती का रूप धरे कलाकारों पर श्रद्धालुओं द्वारा फूल वर्षा की जाएगी। शिव महापुराण कथा से श्रद्धालुओं की ओर से आने वाली भेंट को वात्सल्य सेवा केन्द्र में रह रही बालिकाओं के विकास पर खर्च की जाएगी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.