नपावली में विशेष जनेतना कार्यक्रम कल

( 6541 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 18 05:08

केन्द्र व राज्य सरकार के अनेक विभाग एक ही छत के नीचे देगें सरकारी योजनाओं की जानकारी

नपावली में विशेष जनेतना कार्यक्रम कल चिकारड़ा | भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो उदयपुर द्वारा कल 17 अगस्त 2018 को नपावली पंचायत के रामरसौडा परीसर में “साफ नियत सही विकास ,देश का बढ़ता जाता विश्वास “ पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम एवं पुरूस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बडी सादडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गौतम दक होगें । क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामेश्वर लाल मीणा ने बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता भदेसर उपखण्ड अधिकारी मागीलाल रैगर करगें। पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती चन्दन बाला जैन ,ग्राम पंचायत सरपंच ,सुरेश कीर ,सामाजिक कायकर्ता कैलाश कीर विशिष्ट अतिथि होगें।
उन्होने बताया की पंचायत समिति भदेसर के विकास अधिकारी मोहित दबे , भारतीय डाक विभाग के सहायक प्रवर अधिक्षक डाकघर चित्तोडगढ़ ,भाबी , सीता चैबिसा सी.डी.पी.ओं , डाॅ0 के.सी सेनी ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थय अधिकारी ,भवंर लाल प्रजापत सहायक निदेशक कृषि भदेसर ,सुमन तिवारी प्रर्वतक निरिक्षक ,अजमेर विधुत वितरण निगम चित्तौड़गढ़, , सहायक अभिंयंता पी.सी. वैरवा राजस्थान कौशल एवं आजिविका विकास निगम चित्तौडगढ़ के जिला प्रबंधक सहित अनेक विभागों के अधिकारी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.