नुक्कड नाटक एवं सास्कृतिक प्रतियोगिता

( 2598 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 18 05:08

नुक्कड नाटक एवं सास्कृतिक प्रतियोगिता  चिकारड़ा | साफ नियत सही विकास ,देश का बढ़ता जाता विश्वास“ विशेष जागरूकता कार्यक्रम के तहत सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो उदयपुर द्वारा जिले की भदेसर पंचायत पंचायत समिति की नपावली पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में आज 15 अगस्त 2018 बुधवार को संगोष्ठी का आयोजन किया ।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामेश्वर लाल मीणा ने विभाग की गतिविधियों एवं कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए छात्र एवं छात्राओ से सरकारी योजनाओ के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए अपने माता -पिता एवं आस पडौस के लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहभागी बनने की अपील की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच सुरेंश कीर ,सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश कीर,पवन अग्रवाल , महिला पर्यवेक्षक निर्मला सहित विधालय के प्रधानाचार्य दशरथ सिंह प्राध्यापक उम्मेद मीणा ने अपने विचार व्यक्त किए।

संगोष्टी के दौरान एक सास्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र/छात्राओ द्वारा योजनाओं पर आधारित नुक्कड ,नाटक , कविता ,गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति देकर अपनी कलां का प्रर्दशन किया।प्रतियोगिता में विजेता रही पूजा मेघवाल, टीना प्रजापत, आशैन अनिता,सोनिया, तब्बु सोनपरी, खुशनूर, साजिया, गौरा को कल मुख्य कार्यक्रम पुरस्कार प्रदान किए जाएगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.