पेटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

( 8904 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 18 05:08

पेटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से दी सरकारी योजनाओं की जानकारी चिकारड़ा| केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी आम जन तक पहुचाने के उददेश्य से आयोजित “साफ नियत सही विकास ,देश का बढ़ता जाता विश्वास“ विशेष जागरूकता कार्यक्रम के तहत सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो उदयपुर द्वारा जिले की भदेसर पंचायत पंचायत समिति की नपावली पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में आज 16 अगस्त 2018 गुरूवार को देशभक्ति पर चित्रकलां प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामेश्वर लाल मीणा ने बताया की चित्रकलां प्रतियोगिता में विधालय के 20 छात्र/छात्राओं ने भाग लेते हुए केनवास पर देशभक्ति ,स्वच्छ भारत मिशन एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के महत्व को दर्शा कर योजनाओ का संदेश दिया । पैटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक विधालय के अध्यापक अंजु यादव एवं सुखलाल मीणा ने पेटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से विष्णु कीर को प्रथम फरदीन द्वितिय अनिल प्रजापत तीसरा स्थान हासिल करने धोषणा की।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.