राज्य मंत्री धनसिंह रावत ने किया ध्वजारोहण

( 21366 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 18 04:08

बांसवाड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 72वां स्वाधीनता दिवस समारोह

राज्य मंत्री धनसिंह रावत ने किया ध्वजारोहण बांसवाड़ा| देश के 72वां स्वाधीनता दिवस का जिला स्तरीय समारोह कुशलबाग मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह केे मुख्य अतिथि पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के राज्य मंत्री धनसिंह रावत ने ध्वजारोहण किया।
राज्यमंत्री ने समारोह में परेड कमांडर राजेश पंचाल के नेतृत्व में निकली परेड की सलामी ली। समारोह में बैण्ड प्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र रहा। राजस्थान पुलिस के सात सदस्यीय बेण्ड दल का नेतृत्व महेन्द्र कुमार ने किया जिन्होंने जो चलो सिपाही, सारे जहां से अच्छा, राजस्थानी धुन का वादन किया। चंद्रपाल गेट विद्यालय के 15 सदस्यीय बेंड दल का नेतृत्व कुसुम पडियार ने, विद्यानिकेतन मंदारेश्वर के दल का प्रवीण भोई ने, भारती विद्या भवन के दल का अनिकेत नागदरा ने, अंकूर स्कूल के दल का मुहम्मद होटल ने तथा न्यू लुक स्कूल के दल का नेतृत्व नियम ने किया।
समारोह में जिले के विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 35 विशिष्टजनों का प्र्रशंसा पत्र व स्मृति चिह््न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नगर केे राजकीय व मान्यता प्राप्त निजी 40 विद्यालयों केे 877 विद्यार्थियों ने सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन ब्रजमोहन द्विवेदी व नमिता कुलश्रेष्ठ ने किया। समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया, नगर परिषद सभापति श्रीमती मंजूबाला पुरोहित, अतिरिक्त जिला कलक्टर हिम्मतसिंह बारहठ, जिला परिषद सीईओ डॉ.भंवरलाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व प्रबुद्धजन मौजूद थे।
मतदान का संदेश देते सामूहिक नृत्य ने बिखेरा आकर्षण
समारोह में देशभक्ति की भावनाओं के साथ मतदाता जागरूकता के तहत मतदान का संदेश देते सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। राजकीय व मान्यता प्राप्त निजी सहित कुल 15 विद्यालयों के 350 विद्यार्थियों की इस नृत्य प्रस्तुति का संयोजन राउमावि चंद्रपोल बांसवाड़ा की प्रधानाचार्या श्रीमती चन्द्रिका शर्मा, वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी (खेल) के सोहन लाल कतिजा व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विमल त्रिवेदी ने किया। नृत्य के लिए तैयार गीत को रैना नागर, दीपिका दीक्षित, सोनाली जोशी, कामना त्रिवेदी, बरखा जोशी, रेखा कंचरा, सोनम जैन, लता द्विवेदी, शीतल चौबीसा, स्नेहलता स्वर्णकार, गौरांग पंण्ड्या, उमंग नागर, हरगोविंद भावसार व घनश्याम जोशी, ने स्वर दिया। हमको अपनी भारत की माटी से अनुपम प्यार है . . . व लोक तंत्र का पावनतम त्यौहार आ गया है . .गीत के लिए वाद्ययंत्र समूह दल में संदीप पंड्या की बोर्ड पर, अचल शाह कोंगो, पंकज त्रिवेदी ढोलक पर संगत की। नृत्य गीत का संगीत संयोजन संदीप पंड्या ने किया जबकि नृत्य संयोजन कपिल वशिष्ठ़ व पल्लवी वशिष्ठ ने किया। समूह नृत्य ग्रुप लीडर सुश्री जिज्ञासा खराडी थी।
मानगढ़ धाम के शहीदों को किया याद
समारोह को संबोधित करे हुए मुख्य अतिथि राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि समूचा देश स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारियों को सदा स्मरण रखेगा। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा गोविन्द गुरु व मानगढ़ धाम के शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राजश्री योजना के माध्यम से राज्य सरकार ने बेटियों की हिफाजत और उनके सुनहरे भविष्य के सपने अपनी नज़रों से बुने है। बांसवाड़ा जिले में योजना के माध्यम से अब तक 35 हजार 535 बेटियों को 8 करोड़ 38 लाख का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2018 में न्याय आपके द्वार अभियान के अंतर्गत 1 लाख 6 हजार 791 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। वहीं दीनदयान उपाध्याय ग्रामीण पट्टा अभियान शिविर में जिले में कुल 346 शिविर आयोजित हुए जिसमें 13 हजार 49 पट्टे वितरण किये गये। किसानों को दी गई राहत के बारे में बताते हुए कहा कि किसान ऋण माफी योजना इसका ताजा उदाहरण है। बांसवाड़ा जिले में अब तक 1 लाख 9 हजार 485 किसानों के 253 करोड़ रु. के ऋण माफ किए गए है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.