हिन्दुस्तान जिंक में हर्शोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस

( 5750 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Aug, 18 11:08

हिन्दुस्तान जिंक में हर्शोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस चित्तौडगढ । जिंक नगर खेल मैदान में ७२वां स्वतंत्रता दिवस हर्शोल्लास पूर्वक मनाया गया। चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के लोकेषन हेड विनोद वाघ ने ध्वजारोहण कर हेड प्रषासन कर्नल हरिभगवान के नेतृत्व में परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने कम्पनी की व्यावसायिक गतिविधियों के बारे में अवगत कराया, सभी के लिए षिक्षा पर बल देते हुए जिंक स्कूल एवं सीएसआर की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अग्निषमन एवं सुरक्षा विभाग द्वारा किये गये कार्यो की प्रषंसा की। विषिश्ट अतिथि घनष्याम सिंह राणावत ने सभी कर्मचारियों को सुरक्षित कार्य संस्कृति को जनसामान्य तक पहुंचाने की अपील की।
यषदसुझाव योजना, उल्लेखनीय उपलब्धियों हेतु २९ कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों एवं अग्निषमन दल के कर्मचारियों को प्रषस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर में कार्यक्षेत्र को सजावट करने हेतु श्रेश्ठ हाइड्रो२ एवं पायरो को सम्मानित किया गया। जिंक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास प्रदर्षन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक के अधिकारी कर्मचारी, स्कूल के अध्यापक एवं कर्मचारियों के परिजन उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.