सप्ताह में दस दिन नहीं होते: बेलिस

( 4645 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 18 09:08

 सप्ताह में दस दिन नहीं होते: बेलिस लंदन। इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में भारत की तैयारियों की आलोचना पर बचाव करते हुए कहा है कि खराब फार्म से जूझ रही मेहमान टीम इससे ज्यादा अभ्यास नहीं कर सकती थी। भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 0–2 से पीछे है। तीसरा टेस्ट शनिवार से नाटिंघम में खेला जायेगा। बेलिस ने पत्रकारों से कहा, ‘आस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड जैसी टीमें काफी क्रिकेट खेलती हैं। मुझे यकीन है कि हर कोई अधिक अभ्यास मैच खेलना चाहता है लेकिन यह संभव नहीं है।’

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आराम की भी जरूरत होती है। अधिकांश खिलाड़ी सारे मैच ही खेलेंगे लेकिन इसमें अधिक अभ्यास मैच डालने की गुंजाइश नहीं है। भारत ने श्रृंखला से पहले एक ही अभ्यास मैच खेला। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इसकी आलोचना करते हुए कहा था कि टीम को और अभ्यास मैच खेलने चाहिये थे। बेलिस ने कहा, ‘हम अभ्यास मैच खेलते हैं जितने होते हैं। इसके बाद सवाल पूछे जाते हैं कि क्या तैयारी सही थी। हम और अभ्यास मैच खेलना पसंद करते लेकिन सप्ताह में दस दिन नहीं होते।’
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.