मतदाता जागरूकता केन्द्र का शुभारम्भ

( 5163 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 18 06:08

मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करें - जिला कलक्टर

मतदाता जागरूकता केन्द्र का शुभारम्भ बांसवाड़ा| मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक कर नवीन तकनीक की जानकारी देने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। मतदाताओं के जो भी संशय हो उन्हें दूर भी करने में कोई कमी नहीं रखे। यह विचार जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने सोमवार को जिला परिषद में जिला स्तरीय ईवीएम वीवीपेड मतदाता जागरूकता केन्द्र के शुभारम्भ अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन के साथ वीवीपेड की नवीन तकनीक की जानकारी हर मतदाता को हो ताकि उसके मन के सभी संशय दूर हो।
आरम्भ में जिला परिषद डीआरडीए परिसर में जिला स्तरीय ईवीएम वीवीपेड का शुभारम्भ जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जल ग्रहण विकास के अधीक्षण अभियंता दीपक श्रीवास्तव, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी पीयूष पंड्या, जिला निर्वाचन कार्यालय के राहुल आचार्य, देवीलाल गर्ग, राजेन्द्र भावसार, जवाहरलाल बुनकर, ईवीएम ट्रेनर रूपा डिंडोर आदि मौजुद थे।
वोटर वेरिफाइबल पेपर ऑडिट्रेल का लाभ
नवीन तकनीक वीवीपेड से मतदाता जब वोट डालता है मशीन में सात सेकंड के लिए जिस उम्मीदवार को मत दिया है वह दर्शाएगा। इससे मतदाता को यह संतुष्टि मिलेगी कि उसने जिस मतदाता को वोट दिया है वह सही रूप से दर्ज हुआ है। यह पर्ची वीवीपेड में ही सुरक्षित रहेगी। मतदाता को नहीं मिलेगी। इस जिले के मतदाता किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय समय में जिला परिषद भवन में आकर नवीन तकनीक से मतदान की जानकारी प्राप्त कर सके है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.