राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

( 2022 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 18 06:08

राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित चित्तौड़गढ़ । राज्य सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम क्षैत्र की इकाईयो के लिए राज्य के औद्योगिक वातावरण को समृद्व करने में उनके योगदान को चिन्हित करने एवं नये उद्यमियो तथा बुनकर एवं हस्तशिल्पियां को प्रोत्साहन के लिए राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना प्रारम्भ की गई है।
जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक चयनित उद्यमी को एक लाख रू. नगद पुरस्कार के साथ प्रशिस्त पत्र व शॉल भेट कर सम्मानित किया जायेगा। उक्त योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त, 2018 है। इच्छुक उद्यमी 23 अगस्त, 2018 तक आवेदन पत्र पूर्ण कर मय दस्तावेज के जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में जमा करा सकते है। आवेदन पत्र के प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट ूूण्पदकनेजतपमेण्तंरेंजींदण्हवअण्पद का अवलोकन कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है तथा जिला उद्योग केन्द्र में सर्म्पक कर योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.