76 ट्रेनों के समय में बदलाव

( 15949 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Aug, 18 06:08

76 ट्रेनों के समय में बदलाव भीलवाड़ा| रेलवे देशभर में ट्रेनों का नया शेड्यूल 15 अगस्त से लागू कर रहा है। रतलाम मंडल ने भी नया शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें कुल 76 ट्रेनों के समय में बदलाव है। हालांकि भीलवाड़ा में ट्रेनों के समय में ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं है। खजुराहो व मेवाड़ एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों में पांच मिनट तक का ही बदलाव है। इनमें कुछ ट्रेनें चित्तौड़गढ़ आने-जाने वाली भी शामिल हैं।
भीलवाड़ा से गुजरने वाली साप्ताहिक ट्रेन नंबर 12719, 17019 जयपुर-हैदराबाद, चित्तौड़गढ़ आने वाली ट्रेन संख्या 12995 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर 5 मिनट, जयपुर-भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस 10 मिनट तथा मैसूर-उदयपुर 15 मिनट पहले रतलाम पहुंचेगी। जबकि 79303 रतलाम-चित्तौड़गढ़ 10 मिनट तथा 59605 चित्तौड़गढ़-उदयपुर 5 मिनट देरी से रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 14802 इंदौर-जोधपुर चित्तौड़गढ़ से अब 5 मिनट देरी से सुबह 10.30 बजे चित्तौड़गढ़ से रवाना होगी। यह गाड़ी 11.30 बजे के करीब भीलवाड़ा आती है। इसी तरह समीप के जंक्शन चित्तौड़गढ़ से रतलाम होकर उज्जैन, भोपाल, इंदौर की ओर जाने वाली ट्रेनें अब क्यू ट्रैक से रतलाम प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आना शुरू हो गई। इससे चित्तौड़ होकर चलने वाली उदयपुर-इंदौर वीर भूमि एक्सप्रेस को अब नीमच से रतलाम के बीच अन्य स्टेशनों पर ज्यादा देर नहीं रोका जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.