बाड़मेर व गुजरात पुलिस ने किया चितलवाना से संपर्क

( 3709 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Aug, 18 06:08

बाड़मेर व गुजरात पुलिस ने किया चितलवाना से संपर्क बाड़मेर | नर्मदा नहर में मिले टूटे एटीएम को लेकर बाड़मेर व गुजरात पुलिस ने चितलवाना पुलिस से संपर्क किया है। बताया जा रहा है कि गुजरात के पुलिस थाना छापी जिला बनासकांठा मुख्यालय पालनपुर क्षेत्र में बैंक के एटीएम मशीन को उखाड़कर लूटने से संबंधित प्रकरण दर्ज हुआ था। छापी पुलिस थाने में 4 अगस्त को एटीएम मशीन से लूटपाट को लेकर प्रकरण दर्ज है। गुजरात पुलिस ने बताया कि एटीएम मशीन को लूटने की नीयत से लुटेरे मशीन को काटकर ले गए। हालांकि गुजरात पुलिस का कहना है कि छापी पुलिस थाना मे मिली रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के छापी थाना क्षेत्र में जो एटीएम लूटने की वारदात हुई वह बैंक ऑफ इंडिया की थी। फिलहाल यह पुष्टि नहीं हुई कि नर्मदा नहर में मिली एटीएम मशीन असल मे किस बैंक की है। चितलवाना पुलिस थाना क्षेत्र के नर्मदा नहर मे मिली एटीएम मशीन के अंदर जो कागज का रोल मिला, उस पर आईडीबीआई बैंक का मार्का लगा हुआ था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.