जूनियर असिस्टेंट प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन

( 1952 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Aug, 18 06:08

जूनियर असिस्टेंट प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन अजमेर|राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को जूनियर असिस्टेंट प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। अजमेर में 88 केंद्रों पर हुई परीक्षा में 62 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति दर्ज की गई। बोर्ड की ओर से दो पारियों में इस परीक्षा का आयोजन किया गया। पहली पारी में सुबह 7 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। 8 बजे तक लगभग सभी केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी पहुंच गए। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की गहनता से जांच की गई। पुलिस कर्मियों के साथ ही शिक्षण संस्थान के स्टाफ ने भी अभ्यर्थियों की जांच की। पहला पेपर सुबह 11 बजे पूरा हुआ। इधर, परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों के साथ आए परिजन बैठे नजर आए। शहर के विभिन्न हिस्सों में आज परीक्षार्थियों की ही भीड़ नजर आ रही थी। दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शुरू हुआ, लेकिन अभ्यर्थियों की एंट्री दोपहर 1 बजे से ही शुरू कर दी गई। दूसरे पेपर में भी अभ्यर्थियों की भीड़ रही।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.