न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान दूसरे दिन भी जोर शोर से चला

( 4780 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Aug, 18 03:08

जिला जज राजेन्द्र कुमार शर्मा की पहल रंग लाई

प्रतापगढ| पहले अपना घर साफ करने की पहल करो तब अपना नगर, देश स्वच्छ होगा, स्वच्छता अभियान की इस मुहिम को न्याय प्रशासन के सिरमौर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार शर्मा ने जिला न्यायालय परिसर में नगर परिशद के सफाई कर्मचारियों, न्यायालय के स्टॉफ एंव होमगार्डस् इत्यादि के साझा सहयोग से जब कदम से कदम मिलाकर चलाया तो आज न्यायालय परिसर नगर के लिये एक स्वच्छता अभियान की मिसाल बन कर उभरा।
जिला न्यायालय परिसर में दो दिनों के अवकाष होने के बावजूद जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार शर्मा विषिश्ठ न्यायाधीश-एन.डी.पी.एस. सुनील पंचोली एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विरेन्द्रकुमार मीणा की अगुवाई में आज दूसरे दिन भी स्वच्छता अभियान सवेरे से ही बडे जोर-शोर से चला।
स्वच्छता अभियान की सफलता की महत्वपूर्ण कडी नगरपरिशद के जमादार कमल हरिजन एवं मनीश सिंगोलिया व उनके सफाईकर्मीयों एवं जिला न्यायालय के वरिश्ठ मुंसरिम कृश्णलाल जाट , नाजीर सतीश सालवी, रीडर कैलाषचन्द्र शर्मा, महेष वोरा एवं प्रोसेस सरवर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं होमगार्डस् सभी ने जी जान से जुट कर जिला जज राजेन्द्र कुमार शर्मा की इस मूहिम को सफल बनाने में अपना सक्रिय सहयोग दिया जिसके चलते न्यायालय परिसर साफ सुथरा निखरा नजर आया।







 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.