सगसजी बावजी का जन्मोत्सव आगामी शुक्रवार को

( 7172 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Aug, 18 03:08

स्थानीय सर्वऋतु विलास स्थित सगसजी बावजी का जन्मोत्सव आगामी शुक्रवार दिनंाक १७ अगस्त २०१८ को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जावेगा। इसी उपलक्ष में दिनांक १३.०८.२०१८ को मूक बघिर निराश्रित छात्रावास व आशाधाम में बालकों को भोजन कराया जायेगा व बावजी के जन्मोत्सव के अवसर पर केक का भोग लगाकर निराश्रित बच्चों को वितरित किया गया ।
आगामी गुरूवार को मन्दिर में बिराजीत शंकर भगवान व एकलिंगनाथ का रूद्राभिषेक किया जावेगा ।
इस बार बावजी को अभूतपूर्व अलोकिक श्रृंगार कराया जावेगा, श्रृंगार में स्वर्ण वर्क, रजत डंक, इमली, चन्द्रमा, रत्न, जडीत कंठला, स्वर्ण वादला, छत्र, चंवर, ढाल- तलवार धारण कराये जावेंगे ।
जन्मोत्सव दर्शन प्रातः ७.०० बजे से आरम्भ होंगे । प्रातः ९.३० बजे श्रृंगार व भोग आरती होगी
इसी दिन दिनांक १७.८.२०१८ को आयोज्य भजन संध्या में कोटा के विख्यात भजन गायक महेन्द्र अलबेला, सुश्री ज्योति प्रजापति (बारां) , रूपाली (जबलपुर) व आशु ब्रजवासी द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जावेगी । कई सामाजिक व व्यवसायिक संगठन का बाजार में विद्युत सजावट व प्रसाद वितरण की तैयारियों में लगये हुए है।
इस बार पूरे मन्दिर परिसर में पुष्पों व विद्युत सजावट की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की जावेगी । पूरे मेवाड आंचल में अच्छी वर्षा होने की कामना के साथ भक्तजन पूरे जोर - शोर से कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुये हैं शुक्रवार को भक्तों की ज्यादा संख्या की वजह से दर्शन से वंचित दर्शनार्थी शनिवार को भी दर्शन कर सकते है । जन्मोत्सव श्रृंगार के दर्शन शनिवार को भी जारी रहेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.