26 केंद्रों 8400 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

( 3067 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Aug, 18 07:08

26 केंद्रों 8400 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा चित्तौड़गढ़ | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से एलडीसी भर्ती परीक्षा चार चरणों में होगी। पहले चरण में रविवार को जिला मुख्यालय पर बनाए गए 26 केंद्रों पर होगी। इसकी तैयारियों को जिला प्रशासन ने शनिवार को अंतिम रूप दिया। खास बात यह है कि इस परीक्षा में भी परीक्षा में ड्रेस कोड लागू किया गया है।
पहले चरण की परीक्षा में एक केंद्र को छोड़कर शेष केंद्र जिला मुख्यालय पर ही बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए पंजीकृत 8400 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा दो पारी में होगी। पहली पारी में सुबह आठ से 11 और दूसरी पारी में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटे पूर्व संबंधित केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा में ड्रेस कोड लागू किया गया है। निर्धारित ड्रेस कोड में ही अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ के अनुसार परीक्षा की तैयारियों को शनिवार को अंतिम रूप प्रदान किया गया। परीक्षा के सफल संचालन के लिए चार फ्लाइंग तथा चार डिप्टी कार्डिनेटर गठित किए है। साथ ही संचालन के लिए 700 वीक्षकों की ड्यूटी लगाई है। शहीद मेजर नटवरसिंह शक्तावत राउमावि में प्रधानाचार्य गणेशलाल पूर्बिया ने केंद्र के वीक्षकों को परीक्षा की गाइडलाइन की जानकारी दी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.