कबीर पंथी संत रामपाल का एक दिवसीय सत्संग आयोजित

( 8858 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Aug, 18 07:08

कबीर पंथी संत रामपाल का एक दिवसीय सत्संग आयोजित बनेड़ा | उपखंड मुख्यालय स्थित लक्ष्मी भवन परिसर में शनिवार को कबीर पंथी संत रामपाल का एक दिवसीय सत्संग आयोजित हुआ।
जिसमें दूरदराज से पहुंचे लोगों ने मंगल प्रवचन का लाभ उठाया। 20 लोगों ने नाम दीक्षा लेकर अपना मानव जीवन सफल बनाया। संत ने सत्संग में कहा कि वेद, गीता, कुरान, बाइबल, गुरु ग्रंथ साहिब आदि में बताया कि परमात्मा साकार है और उनका नाम कबीर परमेश्वर है।
बाहर से आए श्रद्धालुओं को जिला प्रवक्ता हरिशंकरदास ने संत के अनुयायियों द्वारा बनाई कबीर मानव कल्याण समिति के बारे में बताया गया। जिसके तहत अगर किसी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है तथा उसके बेटियां हैं, तो उस व्यक्ति को संत रामपाल से नाम दीक्षा ग्रहण करनी होगी और दीक्षा के बाद उस व्यक्ति के परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी कबीर मानव कल्याण समिति की होगी। इस समिति के तहत कोई भी व्यक्ति गरीबी के कारण आत्महत्या नहीं करेगा और बेटियों की शिक्षा व उनकी परवरिश में कोई कमी नहीं रहेगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.