बिजली समस्या समाधान शिविर

( 2142 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Aug, 18 07:08

बिजली समस्या समाधान शिविर भीलवाड़ा | शहर के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम एवं सिक्योर कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को आरके कॉलोनी के सी सेक्टर स्थित सामुदायिक भवन में शिविर लगाया गया।
शिविर में उपभोक्ताओं को गत तीन वर्षों की अप्रैल से जुलाई तक चार माह में हुए बिजली उपभोग की डेटा शीट निकालकर दी गई। सभी शीटों में गर्मी के चार माह का बिजली उपभोग गत वर्षों के आसपास ही पाया गया। कुछ मामलों में जहां बिजली उपभोग में गत सालों की तुलना में अप्रत्याशित अंतर पाया गया तो मौके पर ही टीम भेजकर उपभोक्ता के मीटर की जांच करा दी गई। स्थाई शुल्क व अन्य चार्जेज की गणना की जानकारी भी दी गई। शिविर में 124 शिकायतें अाई। सर्वाधिक 116 उपभोक्ता बिल ज्यादा आने की शिकायत थीं। उपभोक्ताओं को तीन वर्षों के बिलों की डेटा शीट दिखाकर संतुष्ट किया। शिविर में शिकायत पर दो उपभोक्ताओं के मीटर की जांच की गई, जो सही पाई। 4 उपभोक्ताओं के मीटर बदले जाएंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.