नीलामी से आवास बेचने की मांगी स्वीकृति

( 2958 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Aug, 18 06:08

नीलामी से आवास बेचने की  मांगी स्वीकृति अजमेर | राजस्थान हाउसिंग बोर्ड अजमेर ने खोड़ा गणेश रोड स्थित आवासों को नीलामी के जरिये बेचने के लिए मुख्यालय से पुन: स्वीकृति मांगी है। आवासों की नीलामी की इजाजत नहीं मिलने से उसे राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। बोर्ड ने खोड़ा गणेश रोड पर अपनी सबसे बड़ी आवासीय योजना में एक हजार से अधिक भूखंडों पर आवास के लिए लॉटरी निकाली थी। इसमें सभी श्रेणी के आवास थे। लॉटरी निकलने के बाद आवंटियों को राशि जमा करानी थी। इनमें से कुछ भूखंड नकद और कुछ किश्तों पर आवंटित किए गए थे, लेकिन ईडब्ल्यूएस के 300 आवंटियों ने राशि जमा नहीं कराई। बोर्ड ने राशि जमा नहीं कराने पर आवेदन निरस्त कर दिए थे। बोर्ड ने मुख्यालय से इन आवासों को नीलामी में बेचने की अनुमति मांगी है। बोर्ड ने पहले भी मंजूरी मांगी थी, लेकिन नहीं मिली। इससे बोर्ड को दोहरा नुकसान हुआ है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.