GAIL का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़ा

( 4344 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Aug, 18 05:08

 GAIL का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़ा नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस विपणन कंपनी गेल इंडिया लि. को चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 1,259 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 23 प्रतिशत अधिक है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,026 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि गैस व्यापार और पेट्रोरसायन कारोबार में बेहतर मार्जिन से उसका मुनाफा बढ़ा है।



तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 50 प्रतिशत बढ़कर 17,262 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बैंक का सकल मार्जिन तिमाही के दौरान 17 प्रतिशत बढ़कर 2,363 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,015 करोड़ रुपये था। गेल ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में प्राकृतिक गैस कारोबार का कर पूर्व लाभ 64 प्रतिशत बढ़कर 551.33 करोड़ रुपये हो गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.