पुलिसकर्मी 200 रु से ज्यादा नहीं रख सकेंगे

( 12290 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Aug, 18 04:08

शिमला। भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए हिमाचल प्रदेश की ऊना पुलिस ने जांच चौकियों पर तैनात पुलिस कर्मियों से कहा है कि वे अपने साथ 200 रुपये से ज्यादा नहीं रखें। ऊना के पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि इस तरह की शिकायतें थी कि राज्य में आने वाले श्रद्धालुओं खासतौर पर पंजाब से आने वाले श्रद्धालुओं से जांच चौकियों पर तैनात पुलिस कर्मी रिश्वत की मांग करते हैं। शर्मा ने पीटीआई भाषा से कहा कि इन शिकायतों के बाद यह यह फैसला किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला चिन्तपूर्णी, ज्वालाजी और कांगड़ा समेत अन्य मंदिरों में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु के लिए प्रवेश द्वार है। निर्देश कल जारी किए गए थे और आज से अमल में आ गए हैं। शर्मा ने कहा कि अगर किसी जांच चौकी पर तैनात कोई पुलिस कर्मी 200 रुपये से ज्यादा नकद रखना चाहता है तो उसे संबंधित थाने की प्रतिदिन की डायरी में सटीक राशि का उल्लेख करना होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.