नन्हीं निकीता पर पूरे गांव को है फख्र

( 13758 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Aug, 18 01:08

जिंक की षिक्षा संबंल परियोजना के तहत् जिंक विद्यालय में कर रही पढाई

नन्हीं निकीता पर पूरे गांव को है फख्र
दो वर्श पहले तक निकीता भी गांव में पढ रही दूसरी बालिकाओं की तरह थी जो कि हिन्दी मिडियम से पढाई कर रही थी और डगला का खेडा गांव के माध्यमिक विद्यालय में कक्षा ४ में अध्ययनरत थी। लेकिन दो वर्शो बाद नीकिता के आंखों की चमक साफ दिखाई दे रही थी, इस बार उससे मिलने पर उसने गुड आफ्टर नून सर कह कर मुस्कुराते हुए अभिवादन किया। अपनी पढाई के बारे में बताते हुए उसने अंग्रेजी में बात की, तब तक निकीता की माता जसवंत कुंवर और दादी जी भी आ गई। बात करते हुए निकीता की माता ने बताया कि अब गांव के दूसरे बच्चें भी निकीता की तरह पढाई में मन लगा कर अध्ययन कर रहें है ताकि वें भी परिवार और गांव का नाम रोषन कर सकें। यही नहीं कुछ बच्चें तो निकीता से पढने तक आते है बार बार जसवंत कंवर हिन्दुस्तान जिंक का आभार व्यक्त करते हुए कहती है कि अब उनके परिवार ही नहीं पुरे गांव को निकीता पर फक्र है। निकीता ने अब बडे हो कर टीचर बनने का सपना देखा है जिसे वह पूरा करने के लिए खूब मेहनत और लगन से पढाई करने की बात कहती है। बात हो ही रही थी कि इतने में नीकिता की छोटी बहन अपनी सबसे छोटी बहन वेदांता को गोद में लिए आ गयी। जी हा परिवार के सबसे छोटे सदस्य का नाम वेदांता रखा गया है। पिता सामान्य खेती करते है और परिवार का गुजारा मुष्किल से चलने की स्थिति में माता जसवंत कंवर हिन्दुस्तान जिंक के सखी समूह से जुडी हुई है जहां से प्राप्त मेहनताने से वह घर की आर्थिक स्थिति की मजबूत पक्ष बनी हुई है। दादी जी कहती है कि निजि अंग्रेजी स्कूल की महंगी पढाई वर्तमान आर्थिक हालातों में संभव नही थी लेकिन हिन्दुस्तान जिंक ने निकीता जैसी बच्चियों को आगे बढ कर उनकी पढाई का जिम्मा उठाया है जो कि उनके लिए महत्वपूर्ण है।
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा अपने षिक्षा संबंल कार्यक्रम के तहत् ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने के मकसद से २०१६ में हिन्द जिंक स्कूल में कक्षा ५ के लिए आस पास के क्षेत्र के ३० बच्चों को उनके ४थी कक्षा के परिणाम और लिखित परीक्षा के बाद तीन बच्चों का चयन किया गया था जिनमें तीनो ही बालिकाओं का चयन हुआ। डगला का खेडा से निकीता की तरह ही, पावटियां की सरोज और रीना का भी चयन हुआ जो कि वर्तमान में हिन्द जिंक विद्यालय चित्तौडगढ में पढ रही है।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.