एक शाम शहीदों के नाम कवि स्म्मेलन एवं मुषायरा आयोजित

( 21969 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Aug, 18 01:08

एक शाम शहीदों के नाम कवि स्म्मेलन एवं मुषायरा आयोजित
उदयपुर। सर्वधर्म मैत्रीसंघ,रोटरी मेवाड, तामीर सोसायटी और अदबी संगम के साझे में आज मैत्री सदन सभागार में देष की आजादी के आन्दोलन में षहीद होने वाले षहीदों के नाम मुषायरें का आयोजन किया गया।
कवि सम्मेलन व मुशायरे का प्रारम्भ नये उभरते शायर शारिक हुसैन ’’रहबर’’ ने अपने निराले अन्दाज में साम्प्रदायिक एकता एवं सदभाव पर कविता सुनाकर किया। एम.के. साहू,दीपक रोशन नगाइच,अब्दुल हमीद भारती,हबीब अनुरागी, एडवोकेट मो.शरीफ,छीपा, शीतल,जोहरा खान,डा.गोपाल राज,पी.एल.बमानिया,ए.के.शाद, डा.इसहाक फुर्कत,खुर्शीद नवाब,मुश्ताक चंचल,डा.इकबाल सागर,डॅा.प्रेम सिंह भण्डारी, और लायक अली खान ने आजादी के विभिन्न पहलूओं पर अपनी-अपनी रचनाओं के माध्यम से अशआर सुनाकर, श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम का षुभारम्भ सर्व,धर्म,मैत्री,संघ के निदेशक फादर नारर्बट हेरमन द्वारा महमानों को शॉल ओढाकर और गले में उपरणा ओढाकर स्वागत किया। पूजा व हर्ष ने प्रार्थना एवं राष्ट्र भक्ति गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व डी.सी.एफ लायक अली खान ने की। मुख्य अतिथि डॉ.प्रेम सिंह भण्डारी थे। सूत्रधार मुश्ताक चंचल थे। विषिश्ठ अतिथि संदीप सिंघटवाडया, ए.के.शाद एवं कपूर थे। अन्त में सभी रचनाकारों को,शॉल और स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया। मैत्री संघ की महिला अध्यक्ष प्रमिला फर्नांडीज ने धन्यवाद अर्पित किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.