बिट्रेन विदेशी नागरिक को गुम हुआ पासपोर्ट

( 4592 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Aug, 18 10:08

फेसबुक मैसेज से मिला पासपोर्ट, डॉ. शास्त्री ने की पहल

उदयपुर । उदयपुर सिटी स्टेशन के अधीक्षक सुगनचन्द वर्मा ने बताया कि जयपुर से उदयपुर तक चलने वाली खजुराहो एक्सप्रेस से २७ वर्षीय बिट्रेन निवासी कर्टिस थॉमसन जयपुर जंक्शन पर द्वितीय वातानुकूलित सीट नं. ३४ से उतर गये परन्तु वे अपना यूनाईटेड किंगडम का पासपोर्ट (५५४६२४७१८) और अन्तर्राष्ट्रीय डाईविंग लाईसेन्स सीट पर ही भूल कर चले गये। उसी सीट पर भाजपा की प्रदेश मीटिंग में भाग लेकर लौटे भाजपा जिलामंत्री डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री जब सीट पर पहुचे तो उन्हें यह दस्तावेज हाथ लगे तब तक ट्रेन रवाना हो चुकी थी। डॉ. शास्त्री ने इसकी जानकारी उप मुख्य टिकट निरीक्षक देशराजसिह तंवर को दी। श्री तंवर ने यह दस्तावेज रेल्वे सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल शिवलहरी मीणा को सौंप दिये परन्तु डॉ. शास्त्री ने यह तर्क दिया कि उपरोक्त विदेशी नागरिक को इसकी जानकारी तत्काल दे क्योंकि उसको किसी भी होटल मे कमरा उपलब्ध नही हो पायेगा।
डॉ. शास्त्री ने पहल करते हुए बिट्रेन से अध्ययन करके आये उनके मित्र सर्वज्ञ भारिल्ल को पूरे वाकये की जानकारी दी। सर्वज्ञ भारिल्ल ने भारतीय दूतावास पर सम्पूर्ण वाकये से अवगत कराया क्योंकि पासपोर्ट व अन्य महत्वूर्ण दस्तावेजो के साथ ई टिकट भी था जिस पर विदेशी नागरिक का मोबाइल नम्बर अंकित था जिस पर श्री भारिल्ल द्वारा फोन करने पर वह स्विच ऑफ था। सर्वज्ञ भारिल्ल व उनकी पत्नी ने फेसबुक के माध्यम से विदेशी नागरिक के पासपोर्ट की सूचना उसके वाल में जाकर पोस्ट की। जिससे कुछ ही देर मे विदेशी नागरिक का सर्वज्ञ भारिल्ल के पास फोन आया तब सर्वज्ञ व डॉ. शास्त्री ने हेड कांस्टेबल के नम्बर उपलब्ध करा दिये। इस पूरे कार्य को डेढ घण्टे में अंजाम दिया गया और विदेशी नागरिक को आज रेलवे सुरक्षा बल की चौकी से पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज सुरक्षित मिल गये

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.