उद्यमियों, बुनकर व हस्तशिल्पियों से पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

( 1433 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Aug, 18 10:08

बांसवाड़ा| राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के तहत आगामी 23 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।
जिला उद्योग अधिकारी पूजा शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम क्षेत्र इकाइयों द्वारा राज्य के औद्योगिक वातवारण को समृद्ध करने में उनके योगदान को चिह्नित करने व नये उद्यमियों, बुनकर एवं हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना प्रारम्भ की गई है। योजना में तीन वर्ष या अधिक समयावधि से कार्यरत सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमों को चार श्रेणियों में 12 राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार एवं एक-एक राजस्थान हस्तशिल्प रत्न एवं राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार प्रदान करने का प्रावधान है। प्रत्येक चयनित उद्यमी को एक लाख रुपए नकद पुरस्कार के साथ प्रश्स्ति पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
इसके लिए जिला उद्योग केन्द्र पर आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 23 अगस्त है। आवेदन पत्र के प्रारूप् एवं विस्तृत जानकारी के लिए डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू इन्डस्ट्रीज़ डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर जा कर देखी जा सकती है। विशेष जानकारी के लिए जिला उद्योग केन्द्र से सम्पर्क किया जा सकता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.