भागलपुर-अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस के डिब्बों की संरचना में परिवर्तन

( 20681 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Aug, 18 09:08

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भागलपुर-अजमेर -भागलपुर एक्सप्रेस के डिब्बों की संरचना में परिवर्तन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्फ अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार गाडी संख्या १३४२३/१३४२४, भागलपुर-अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस तथा गाडी संख्या १२३४९/१२३५०, भागलपुर-नई दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस के रैक का मानकीकरण किया जा रहा है, जिसके कारण गाडी संख्या १३४२३/१३४२४, भागलपुर-अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस के डिब्बों की संरचना में परिवर्तन किया जा रहा है। वर्तमान में इस रेलसेवा में ०२ सैकण्ड एसी, ०३ थर्ड एसी, १० द्वितीय शयनयान श्रेणी, ०६ साधारण श्रेणी तथा ०२ गार्ड डिब्बों सहित कुल २३ डिब्बें है। दिनांक ०६.१२.१८ से भागलपुर से एवं तथा दिनांक ०८.१२.१८ से अजमेर से डिब्बों की संरचना में परिवर्तन किया जा रहा है, इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में ०२ सैकण्ड एसी, ०३ थर्ड एसी, १२ द्वितीय शयनयान श्रेणी, ०४ साधारण श्रेणी तथा ०२ गार्ड डिब्बों सहित कुल २३ डिब्बें होगें।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.