हैरीटेज टू हैरीटेज जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन

( 6860 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Aug, 18 09:08

झालावाड़ । पर्यटन विभाग एवं प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हैरीटेज टू हैरीटेज (एचटूएच) के तहत गुरुवार को मिनी सचिवालय से जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन किया गया। साईकल रैली को अतिरिक्त्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी ने हरी झंडी दिखकर रवाना किया।
विदेशों से आयातीत पेट्रोल, डीजल जैसे ईंधन से चलने वाले वाहनों के स्थान पर कम दूरी वाले कार्यो के लिए साईकिल का उपयोग कर पेट्रोल व डीजल की बचत करने, बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त रैली के माध्यम से झालावाड़ के उत्साही साईकिल चालकों ने ऐतिहासिक व पुरातत्व महत्व की प्राचीन इमारतों, महलों, मन्दिरों, गुफाओं एवं अन्य धरोहरों से आमजन को जोड़कर उन्हें संरक्षित करने का संदेश भी दिया। साईकल रैली मिनी सचिवालय से मामा भांजा, मूर्ति चौराहा, मंगलपुरा, गढ़, मोटर गेराज, बस स्टैण्ड, निर्भय सिंह सर्किल, खण्डिया, गिन्दौर, लंका गेट, सूर्य मंदिर से वापिस गिन्दौर होते हुए झालावाड मिनी सचिवालय पर आकर सम्पन्न हुई। इस दौरान जगह-जगह पर झालावाड़ व झालरापाटन के नागरिकों ने साईकिल चालकों का पुष्पों से स्वागत किया।
गौरतलब है कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में हैरीटेज टू हैरीटेज साइक्लोथोन में 19 अगस्त को साईकिल चालक गढ़ पैलेस से बिनायका बौद्ध गुफाओं तक 100 किमी की दूरी तय करेंगे।
रैली में सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह, प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष उदयभान सिंह, जॉनसन टी सेम, अनन्त शर्मा, दीपक, हुसैन युसूफ, पुरषोत्तम योगी, पियूष कटारिया, अक्षय अग्रवाल, ऋषभ कोठारी, महिराज सिंह चौहान, सौरभ खण्डेलवाल, शिखर भाटिया, कौशल अग्रवाल, पवन, मनोज शर्मा, दीपक गुप्ता इत्यादि ने उत्साह से भाग लिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.