’नींबू के आकार की गांठ को बिना सर्जरी बाहर निकाला‘

( 7138 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Aug, 18 08:08

गीतांजली हॉस्पिटल के गेस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट ने किया सफल इलाज

’नींबू के आकार की गांठ को बिना सर्जरी बाहर निकाला‘ उदयपुर| गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के गेस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट डॉ पंकज गुप्ता ने प्रतापगढ निवासी ३७ वर्शीय कालूराम के खाने की थैली में नींबू के आकार की गांठ को एंडोस्कोपी से बाहर निकाल रोगी को स्वस्थ किया। मात्र ३० मिनट की प्रक्रिया से रोगी को आराम मिल गया और ओपन सर्जरी की जरुरत नहीं पडी। यह गांठ नींबू के आकार की थी जो मषरुम जैसी थी जिसके पीछे एक छोटा स्टंप (डंडी नूमा) था जिससे इस गांठ को एंडोस्कोपी द्वारा बाहर निकालना संभव हो पाया। सामान्यतः पेट में गांठ बडी आंत में पायी जाती है परंतु यह गांठ खाने की थैली में थी। साथ ही पेट में गांठ का तुरंत इलाज कराना चाहिए अन्यथा वो भविश्य में कैंसर का रुप ले लेती है। इस प्रक्रिया में डॉ गुप्ता के साथ एंडोस्कोपी टेक्निषियन संजय सोमरा भी षामिल थे।

डॉ गुप्ता ने बताया कि रोगी पेट दर्द एवं निरंतर उल्टियों की षिकायत के साथ परामर्ष के लिए आया था। एंडोस्कोपी की जांच में खाने की थैली में गांठ का पता चला। साथ ही यह भी पता चला कि गांठ रोगी के खाने की थैली के अलावा कभी-कभी आंत के रास्ते में भी अटक जाती थी। गांठ के अंतिम छोर पर डंडी नूमा होने से एंडोस्कोपी द्वारा तुरंत बाहर निकाल लिया गया। रोगी अब स्वस्थ है।
रोगी कालूराम ने बताया कि वह काफी समय से पेट में दर्द, उल्टी में खून एवं निरंतर उल्टियों होने जैसी परेषानियों से जूझ रहा था। परन्तु आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसकी कही भी इलाज के लिए कोई मदद न हो सकी। गीतांजली हॉस्पिटल में डॉक्टर पंकज गुप्ता से परामर्ष के बाद इलाज किया गया। षुरुआती समय में राजस्थान सरकार की भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना की पूर्ण जानकारी नहीं थी परन्तु हॉस्पिटल ने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना का पात्र बनाने में सहयोग प्रदान किया। अंततः रोगी का सम्पूर्ण इलाज राजस्थान सरकार की भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पूर्णताः निःषुल्क हो सका।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.