चाॅक के झूले में शिवलिंग की कलाकृति

( 7820 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Aug, 18 08:08

चाॅक के झूले में शिवलिंग की कलाकृति शहर के प्रख्यात शिल्पकार चंद्रप्रकाश चितौडा ने श्रावण मास के उपलक्ष्य में चाॅक स्टिक से झूले की सुन्दर कृति बनाकर भगवान शिव की शिवलिंगनुमा कृति झूलते हुए दर्शाई है साथ ही इसमें डोरी पाटकडी भी लगाई है। चित्तौड़ा ने बताया कि श्रावण मास भगवान शिव को अतिप्रिय है और भक्त शिवमंदिर में इस दौरान विशेष आराधना करते है। उनकी इस आकर्षक कृति का विमोचन रावजी का हाटा स्थित श्री मीठारामजी मंदिर में महंत मेवाड़ महामंडलेश्वर श्री रामचंद्र दास एवं महंत हर्षिता दास किया गया। इस मौके पर श्री नृसिंह एव नरोतम गौड़़ भी मौजूद थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.