पॉलिथीन,नशे और प्लास्टिक से मुक्त रहने का संकल्प लिया

( 3109 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Aug, 18 06:08

पॉलिथीन,नशे और प्लास्टिक से मुक्त रहने का संकल्प लिया उदयपुर । जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) के संघटक जनशिक्षण एवं विस्तार कार्यक्रम निदेशालय के अन्तर्गत संचालित जनभारती सामुदायिक केन्द्र, कानपुर में आज स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और ग्रामीण महिलाओं ने आज के समय मे पॉलिथीन,प्लास्टिक को ना के साथ ही बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ,सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता और परिवार को नशे से दूर रखने का संकल्प लिया।निदेशालय के सहायक निदेशक डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि पत्रिका के अभियान से प्रेरित होकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और ग्रामीण महिलाओं ने स्वयं को और अपने आस-पडौस को पॉलिथीन, नशे और प्लास्टिक से दूर रहने और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने के लिए संकल्प लिया।आज के समय में पर्यावरण के प्रति जागरूक रहकर ही हम अपने और आने वाली पीढ़ी के लिए जीवन जीने लायक माहौल बना सकते है।इसके लिए हम सबको अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।इस अभियान में कानपुर वार्ड पंच विशाल पटेल,उपव्यवस्थापक कांता सिसोदिया, वेदांता समूह के सी.एस.आर. कॉर्डिनेटर राकेश कुमार रजक,प्यारी डांगी,दिनेश मेघवाल,भागवंती माली,सुगना डांगी,सुमन कुँवर, सरिता भाट, पदम कुँवर,जीवन कुँवर, गुड़िया सिंह,हेमलता वेद,प्रियंका पटेल,श्वेता वेद ने भी अपना योगदान दिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.