बीएसएनएल देगा 100 एमबीपीएस की स्पीड का इन्टरनेट

( 11306 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Aug, 18 05:08

बीएसएनएल  देगा 100 एमबीपीएस की स्पीड का इन्टरनेट जोधपुर | भारत संचार निगम लिमिटेड जोधपुर ने अपने ग्राहकों को फाइबर टू होम (एफटीटीएच) कार्यक्रम के तहत लैंडलाइन फोन, ब्रॉडबैंड और वॉयस कॉल प्रदान करने के लिए स्थानीय केबल ऑपरेटर के साथ करार किया है | केबल ऑपरेटर अपने केबल नेटवर्क का उपयोग ग्राहकों को आवश्यक उपकरणों के साथ ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए करेगा | बीएसएनएल ग्राहकों को बिलिंग प्रदान करेगा और केबल ऑपरेटर वायरिंग प्रदान करेगा और अन्य रखरखाव करेगा | इस योजना का शुभारम्भ मंगलवार को बीएसएनएल के महाप्रबंधक श्री एन. राम द्वरा किया गया |

बीएसएनएल महाप्रबंधक जोधपुर श्री एन राम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य के लिए बीएसएनएल ने न्यू देवड़ा केबल टीवी के साथ अनुबंध किया है जिसमे न्यू देवड़ा केबल टीवी द्वारा FTTH कन्नेक्शन देने का कार्य शुरू कर दिया है | उन्होंने बताया की शहर से करीब 70 किलोमीटर की परिधि में टीवी केबल ऑपरेटर की सहायता से 100 एमबीपीएस की हाई स्पीड के इन्टरनेट कनेक्शन प्रदान किये जायेंगे |

श्री एन राम ने बताया की ब्रॉडबैंड कॉम्बो प्लान के तहत इसमें उपभोक्ता को 777/- रूपए प्रतिमाह के प्लान में 50 एमबीपीएस की स्पीड 500 जीबी तक और 1277/- रूपए प्रतिमाह के प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड 750 जीबी तक मिलेगी साथ ही दोनों प्लान में उपभोक्ता को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर असीमित कॉल की सुविधा भी मिलेगी | उन्होंने बताया की इस स्पीड में उपभोक्ता वाई फाई कैमरा, वोईस व सीसीटीवी कैमरा आदि की सुविधा का लाभ बिना किसी रुकावट के उठा सकतें है | आगामी दिनों में शहर के अन्य केबल ऑपरेटर से संपर्क कर अनुबंध किया जायेगा और नॉन फिजिबल एरिया में हाई स्पीड फाइबर टू होम (एफटीटीएच) कनेक्शन प्रदान किये जायेंगे |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.