तीन दिवसीय शरीर संतुलन शिविर जारी

( 19123 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Aug, 18 03:08

सौ अधिक रोगी ले रहे है लाभ

तीन दिवसीय शरीर संतुलन शिविर जारी उदयपुर। रोटरी क्लब मींरा एवं विजय नलवाया चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा भवन चौराहा स्थित चौगान मन्दिर धर्मशाला में तीन दिवसीय शरीर संतुलन शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अहमदाबाद के धर्मेन्द्र भाई रामजीभाई कनोजिया शरीर का संतुलन बताकर १०० से अधिक रोगियों को स्वस्थ कर रहे है।
क्लब अध्यक्षा प्रीति सागानी ने बताया कि हमारें गलत तरीके से सोने, बैठने एवं खडे रहने की आदतों के कारण हमारे शरीर का संतुलन बिगड जाता है। जिस कारण अनेक बीमारियंा हमारें शरीर में घर कर लेती है। धर्मेन्द्र भाई कनोजिया आसन बताकर उन बीमारियों को सिर्फ शरीर को आसन के साथ संतुलित करते हुए ठीक करते है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बतायें अनुसार आसनों को करने से अनेक रोगी ठीक भी हुए है। शरीर को स्वस्थ रहने के अनेक उपाय भी बताये जायेंगे। शिविर में हर प्रकार की बीमारी का ईलाज किया जा रहा है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.