नॉन इण्टर लॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

( 25346 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Aug, 18 06:08

पूर्व रेलवे के हावडा मण्डल के बाली स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण नॉन इण्टर लाकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंफ अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण रेलसेवाऐं निम्नानुसार प्रभावित होगी ः- मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं गाडी संख्या १२३०८, जोधपुर/बीकानेर-हावडा एक्सप्रेस जो दिनांक ०६.०८.१८, ०७.०८.१८, ०८.०८.१८, ०९.०८.१८, १०.०८.१८ एवं ११.०८.१८ को जोधपुर/बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया बंदेल स्टेशन होकर संचालित की जायेगी। गाडी संख्या १२३०७, हावडा-बीकानेर/जोधपुर एक्सप्रेस जो दिनांक ०८.०८.१८ एवं १०.०८.१८ को हावडा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया बंदेल स्टेशन होकर संचालित की जायेगी। गाडी संख्या १२९८७, सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस जो दिनांक ११.०८.१८ को सियालदाह से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया नईहटी जं.-बंदेल स्टेशन होकर संचालित की जायेगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.