मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

( 3368 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Aug, 18 06:08

मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की १५१ वीं बैठक आयोजित की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरि. जनसंफ अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक श्री गौतम अरोरा की अघ्यक्षता में सम्पन्न बैठक में रेल सेवा को बेहतर बनाने, यात्री सुविधाओं में विस्तार करने संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक का संचालन श्री धीरूमल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा किया गया। इस बैठक में मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यगण श्री लादू राम, श्री पदमेश प्रजापति, श्री ओम प्रकाश लोहिया, श्री रमेश कुमार, श्री अशोक कुमार मेघवाल, श्री आशीष शर्मा, श्री बिरदी चन्द तोषनीवाल, श्री श्याम सुन्दर मंत्री, तथा यात्री सुविधा से जुडे अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे। मंडल रेल प्रबंधक श्री अरोरा ने जोधपुर मंडल पर यात्री सुविधा हेतु किए गए व वर्तमान में चल रहे कार्यों का विस्तृत ब्योरा दिया। बैठक में रेल सेवा में सुधार, यात्री सुविधाओं में विस्तार तथा नई गाडयों के संचालन एवं स्टेशनों पर ठहराव संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सदस्यों ने स्टेशनों पर शौचालयों की सफाई व्यवस्था बनाए रखने, फलोदी व डेगाना स्टेशनों पर पार्किंग सुविधा का विस्तार करने, डेगाना - फुलेरा खण्ड के दोहरीकरण को गतिमान करने, कोच डिस्प्ले बोर्ड लगाने, कोच में साफ लिनन उपलब्ध करवाने, नई गाडयां चलाने, दिव्यांग जन हेतु स्टेशनों पर व्हील चेयर पथ बनवाने, गाडयों में दिव्यांगजन कोच को पृथक रंग प्रदर्शित करवाने, नई डेमू ट्रेन संचालित करन, गाडयों का समय परिवर्तन करते हुए अन्य गाडी से मिलान करवाने, हमसफर एक्सप्रेस का स्टेशनों पर ठहराव बढाने की मांग रखी गई। अंत में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री गौतम अरोरा द्वारा संबंधित सुझावों पर सकारात्मक विचार कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.