रूपसी विद्यालय में गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन

( 11894 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Aug, 18 05:08

रूपसी विद्यालय में गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन जैसलमेर | गुरूओं का सम्मान व प्रतिभाओं का सम्मान अभिनन्दन हमारी परम्परा है गुरू शिष्य सम्बन्ध जब तक आत्मीय व आदर युक्त नहीं होंगे तब तक दी गई शिक्षा व संस्कारों का कोई लाभ बालकों को नही मिलेगा। यह विचार भारत विकास परिषद द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपसी में आयोजित गुरू अन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम के दौरान परिषद के सचिव आनन्द जगाणी ने व्यक्त किये। भारत विकास परिषद के प्रान्तीय कार्यकारीणी सदस्य अरूण बल्लाणी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में परिषद को स्थानीय शाखा द्वारा रूपसी विद्यालय के दस प्रतिभाशाली छात्रों को मैडल प्रदान कर सम्मानित किया। परिषद के भारत जानों प्रतियोगिता प्रभारी मुकेश हर्ष ने प्रतियोगिता की जानकारी दी। गुरूवन्दन कार्यक्रम प्रभारी मुकेश हर्ष व सदस्य ओम प्रकाश केवलिया प्रमोद जगाणी मनोज व्यास द्वारा विद्यालय के शिक्षकों व संस्था प्रधान सुनाल बोहरा का उपरणा भेंट कर सम्मान किया गया तथा मां सरस्वती का चित्र विद्यालय को भेंट किया। शाला प्रधान सुनील बोहरा ने कहा कि भौतिक संसाधनों के विकास के आज संस्कारों को बचाने एवं उन्हे आगे बढाने की आवश्यकता है। परिषद यह कार्य करके युवा पीढी के लिए उदाहरण पेश कर रही है। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के छात्रों द्वारा शिक्षकों के चरण स्पर्श कर आशिर्वाद लिया गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.