करुणानिधि की हालत नाजुक, अगले कुछ घंटे अहम; अस्पताल के बाहर जुटे समर्थक

( 6584 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Aug, 18 03:08

करुणानिधि की हालत नाजुक, अगले कुछ घंटे अहम; अस्पताल के बाहर जुटे समर्थक कावेरी अस्पताल में पिछले दस दिन से भर्ती द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि का स्वास्थ्य पहले के मुकाबले खराब हुआ है। डाक्टरों के लिए उनके महत्वपूर्ण अंगों की कार्यक्षमता को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। अगले कुछ घंटे उनके स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण होंगे। उधर, अस्पताल द्वारा जारी बयान के बाद बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक अस्पताल के बाहर एकत्र हो गए। कुछ को रोते हुए भी देखे गए। कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर अरविंदन सेल्वाराज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 94 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है और वह मेडिकल सपोर्ट पर हैं। अगले 24 घंटों में उनके स्वास्थ्य में कितना सुधार होता है, यह महत्वपूर्ण होगा। सोमवार को पहली बार करुणानिधि की पत्नी दयालु अम्मा उन्हें देखने अस्पताल पहुंचीं। उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित दयालु व्हील चेयर पर चलकर अस्पताल पहुंची। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख भी अस्पताल पहुंचे और द्रमुक अध्यक्ष के परिजनों से बात करने के बाद बताया कि सोमवार सुबह करुणानिधि की हालत में थोड़ी गिरावट आई थी। करुणानिधि के बेटी कनिमोझी भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंची थीं। बता दें कि करुणानिधि को रक्तचाप की समस्या के चलते 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि रक्तचाप की समस्या पर डाक्टरों ने पार पा लिया, लेकिन स्वास्थ्य में गिरावट के कारण वह अभी तक अस्पताल में हैं। तब से वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.