21 आईएएस अधिकारियों का तबादला

( 9763 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Aug, 18 06:08

21 आईएएस अधिकारियों का तबादला रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत तीन जिलाधिकारियों समेत 21 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस संबंध में बीती शाम को मंत्रालय (राज्य सचिवालय) द्वारा आदेश जारी किया गया। इस आदेश के अनुसार प्रधान सचिव (वित्त एवं वाणिज्यिक कर विभाग) और नियोजन, आर्थिक, सांख्यिकी, गृह, जेल और परिवहन विभागों का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अमित जैन को वाणिज्यिक कर विभाग के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है। कांकेर के जिलाधिकारी तमन सिंह सोनवानी को सरगुजा का नया संभागीय आयुक्त नियुक्त किया गया है। उनकी जगह निदेशक (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) रानू सिंह लेंगे। सरगुजा के संभागीय आयुक्त अविनाश चंपावत को जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है। बस्तर के जिलाधिकारी और 2004 के आईएएस अधिकारी धनंजय देवनगन बस्तर के नये संभागीय आयुक्त और बीजापुर के जिलाधिकारी ताम्बोली अय्यर फकीरभाई बस्तर के जिलाधिकारी बनाये गये हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.