वेस्ट इंडीज को हराया बांग्लादेश ने

( 2553 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Aug, 18 05:08

द लाडरहिल, अमेरिका । कप्तान साकिब अल हसन के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रि केट मैच में वेस्ट इंडीज को 12 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। तमीम इकबाल ने सर्वाधिक 74 जबकि साकिब ने 60 रन की पारी खेली जिससे बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। साकिब ने इसके बाद गेंदबाजी ने भी कमाल करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट चटकाए। नजमुल इस्लाम (28 रन पर तीन विकेट) और मुस्तफिजुर रहमान (50 रन पर तीन विकेट) ने भी तीन-तीन विकेट हासिल किए जिससे वेस्ट इंडीज की टीम नौ विकेट पर 159 रन ही बना सकी। बाएं हाथ के स्पिनर नजमुल के पारी के अंतिम ओवर में वेस्ट इंडीज को जीत के लिए 15 रन की दरकार थी लेकिन इस ओवर में सिर्फ दो रन बने। बांग्लादेश ने इसके साथ ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार पांच हार के क्रम को भी तोड़ दिया जिसकी शुरुआती मार्च में कोलंबो में भारत के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में हार के साथ हुई थी।इससे पहले बांग्लदेश ने अपने दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों की बदौलत अच्छा स्कोर खड़ा किया। तमीम ने 74 गेंद की पारी के दौरान 44 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और छह चौके मारे। साकिब ने 38 गेंद का सामना करते हुए एक छक्का और नौ चौके मारे। स्पिनर एश्ले नर्स (25 रन पर दो विकेट) ने वेस्ट इंडीज को एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाते हुए दो विकेट जल्दी हासिल किए। कीमो पाल (39 रन पर दो विकेट) ने इसके बाद सौम्य सरकार को पैवेलियन भेजकर आठवें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 48 रन किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.