नंबर 1 बल्लेबाज बने विराट

( 3603 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Aug, 18 04:08

नंबर 1 बल्लेबाज बने विराट दुबई । इंग्लैंड के खिलाफ एजबस्टन में पहले टेस्ट में शानदार शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट बल्लेबाजों की जारी नवीनतम आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए। कोहली आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर जगह बनाने वाले कुल सातवें भारतीय बल्लेबाज हैं। वह सचिन तेंदुलकर (जून 2011) के बाद पहले भारतीय बल्लेबाज हैं जो यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे।कोहली ने 149 और 51 रन की पारियां खेली जिससे उन्हें 31 अंक मिले और वह 32 महीने तक शीर्ष बल्लेबाज के रूप में स्टीव स्मिथ के राज को खत्म करने में सफल रहे। कोहली 67 टेस्ट के अपने कॅरियर में पहली बार बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं। दिसम्बर 2015 से शीर्ष स्थान पर काबिज स्मिथ पर अब कोहली ने पांच अंक की बढ़त बना ली है लेकिन दुनिया के शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज के रूप में सीरीज का अंत करने के लिए उन्हें बाकी मैचों में अपनी फार्म बरकरार रखनी होगी।तेंदुलकर जनवरी 2011 में दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस के साथ दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने थे लेकिन जून 2011 में जमैका टेस्ट के बाद वह दूसरे स्थान पर खिसक गए क्योंकि उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। कोहली और तेंदुलकर के अलावा राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और दिलीप वेंगसरकर अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने कॅरियर के दौरान नंबर एक रैंकिंग हासिल की।कोहली 934 अंक के साथ भारत के शीर्ष रैंकिंग बल्लेबाज हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.