फिजी इंटरनेशनल खिताब जीता भुल्लर ने

( 4769 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Aug, 18 04:08

फिजी इंटरनेशनल खिताब जीता भुल्लर ने  द नटाडोला । भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने अंतिम दौर में छह अंडर 66 के शानदार स्कोर के साथ यहां फिजी इंटरनेशल का खिताब जीता लिया जो उनका यूरोपीय टीम पर पहला खिताब है। तीस साल के भुल्लर इसके साथ ही एशियाई टूर पर भारत के सबसे सफल खिलाड़ी बन गए। वह आस्ट्रेलेशिया टूर पर जीत दर्ज करने वाले पहले भारतीय भी हैं। यह एशियाई टूर पर उनकी नौंवी जीत और कुल 10वां अंतरराष्ट्रीय खिताब है।भुल्लर ने अंतिम दौर में पांच बर्डी, एक ईगल और एक बोगी से छह अंडर का स्कोर बनाया। उनका कुल स्कोर 14 अंडर 274 रहा। भुल्लर ने आस्ट्रेलिया के एंथोनी क्वेल को एक शॉट से पछाड़ा जिन्होंने अंतिम दौर में नौ अंडर 63 का बेहतरीन कार्ड खेला। दक्षिण अफ्रीका के अर्नी एल्स (65) और आस्ट्रेलिया के बेन कैंपबेल (66) संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे। भारत के अजितेश संधू अंतिम दौर में 71 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 43वें स्थान पर रहे।इस जीत के साथ भुल्लर अजरुन अटवाल, जीव मिल्खा सिंह, एसएसपी चौरसिया और अनिर्बान लाहिड़ी जैसे भारतीय गोल्फरों की सूची में शामिल हो गए जिन्होंने यूरोपीय टूर पर खिताब जीता है। फिजी इंटरनेशनल को एशिया, आस्ट्रेलेशिया और यूरोपीय टूर से मान्यता मिली है। इस जीत से भुल्लर को 2019 के अंत तक इन तीनों टूर की प्रतियोगिताओं में खेलने का मौका मिलेगा। भुल्लर ने कहा, ‘‘मैं काफी अच्छा खेल रहा था। मैं कभी भी जीत दर्ज कर सकता था और मुझे खुशी है कि मैंने इस मंच पर ऐसा किया।’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछले दो महीने से अच्छी फार्म में था, मैंने दो टूर्नामेंट में अच्छे नतीजे हासिल किए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.