सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट

( 20586 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Aug, 18 04:08

सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट नयी दिल्ली। सोने और चांदी की कीमतों में लगातार चौथे सप्ताह गिरावट जारी रही। घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट और वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने की कीमत 230 रुपये की हानि के साथ 30,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव के कारण चांदी की कीमत भी हानि दर्शाती 39,100 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख तथा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग में गिरावट के कारण कारोबारी धारणा में मंदी रही। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में हानि दर्शाता 1,213.30 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी कमजोरी के साथ 15.38 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। कमजोर वैश्विक रुख के कारण राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कमजोर शुरुआत हुई। कारोबार के दौरान ये कीमतें क्रमश: 30,435 रुपये और 30,285 रुपये तक लुढ़कने के बाद सप्ताहांत में 230 - 230 रुपये की गिरावट दर्शाती क्रमश: 30,550 रुपये और 30,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.