जॉइंट रिप्लेसमेंट में उत्कृष्ट सेवाओ के लिए डॉ.दीपक सैनी सम्मानित

( 19174 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Aug, 18 15:08

जॉइंट रिप्लेसमेंट में उत्कृष्ट सेवाओ के लिए डॉ.दीपक सैनी सम्मानित डॉ.प्रभात कुमार सिंघल,कोटा / प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नही होती। प्रतिभावान लोग चुप -चाप अपना कार्य बिना किसी प्रतिफल के करते रहते हैं। हमेशा नीव का पत्थर बने रहते हैं। इन्ही में एक हैं डॉ.दीपक सैनी जिन्होंने जॉइंट रिप्लेसमेंट में दशा और दिशा ही बदल दी।ऐसे डॉ.सैनी को इस क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राजस्थान के 20 बेस्ट डॉ. में शामिल कर जयपुर में शनिवार को देर रात तक आयोजित डॉ. सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार पिछले दो वर्षो से माय ऍफ़.एम्.94.3 एवम् एलन द्वारा शुरू किया गया है। पहले जॉइंट रिप्लेसमेंट के मरीज दिल्ली,मुम्बई,अहमदाबाद जाते थे। इसमें उनका समय एवम् धन दोनों अधिक लगता था। करीब 9 वर्ष शेलबि अहमदाबाद में सेवा कर पिछले वर्ष अप्रैल से जयपुर में सेवाए प्रारम्भ की और अपनी दक्षता से परिणाम दिखाया तो परिस्तिथियों में बदलाव आया और आज एक की साल के अल्प समय में लोग अपना जॉइंट रेप्लेसमेंन्ट के लिए दिल्ली,गुड़गांव,आगरा,लखनऊ,मुम्बई ,कोलकाता एवम् रायपुर अदि से जयपुर उनके पास आने लगे है। यहां आकर न केवल वे अपने ऑपरेशन से वरन यहां आने के निर्णय से भी पूर्ण रूप से संतुष्टि महसूस करते है। मरीजो एवम् तीमारदारों का बदलता ट्रेंड निश्चत ही उनके डॉ.सैनी पर विश्वास का परिचायक है। इसके लिए डॉ.सैनी राजस्थान की और से उन सभी का आभार ज्ञापित करते है डॉ.सैनी ने बताया की वे जीरो टेकनीक का इस्तेमाल कर चित्रकूट जयपुर में अप्रैल 2017 से अबतक करीब एक हज़ार जॉइंट रिप्लेसमेंट के सफल ऑपरेशन कर चुके है। जीरो टेकनीक के बारे में बताया की यह हमारा शेल्बि का अविष्कार है जिस में चीरा छोटा लगाया जाता है,मासपेशियां कम कटती है एवम् पुराना नलचि लगाने का सिस्टम हटा दिया गया है।मरीज पांच-छ घंटे में खड़ा होजाता है। डॉ. दीपक ने पिछले 10 वर्षो में अबतक 8 हज़ार ऑपरेशन कर चुके हैं। वे कई रास्ट्रीय एवम् अन्तर्रास्ट्रीय सेमिनारों में भाग लेकर अपना पेपर प्रस्तुतीकरण भी कर चुके हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.